
सुरतगढ़। विश्व मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाक़ात की । इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्थानी भाषा को प्रदेश की राजभाषा घोषित करवाने व राजस्थानी भाषा के संरक्षण संवर्धन को लेकर बातचीत की। इस अवसर पर एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इस दौरान गेदर के साथ चूरू जिले व सुजानगढ़ विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थानी भाषा के विकास संरक्षण व संवर्धन हेतु राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए राज्य सरकार राजस्थानी भाषा के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का विश्वास भी दिलाया।
गौरतलब है कि डूंगरराम गेदर पिछले कुछ समय से सुजानगढ़ में विधानसभा उपचुनावों की तैयारियों में जुटे हैं । क्योंकि सुजानगढ़ विधानसभा में प्रजापति समाज के मतदाताओं की बहुत बड़ी संख्या है और डूंगरराम गेदर इस समाज के बहुत बड़े नेता के रूप में जाने जाते हैं । शायद यही वजह है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से सुजानगढ़ विधानसभा सीट की तैयारियों का उपप्रभारी बनाया है। अगर कांग्रेस उपचुनावों में सुजानगढ़ सीट जीतने में कामयाब होती है तो इसका फायदा गेदर का कद बढ़ेगा जिसका फायदा उन्हें आने वाले समय मे होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में हो सकता है।