सूरतगढ़। कांग्रेस नेता डूंगरराम गेदर ने आज जयपुर में शिल्प एव माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री श्री गोविंदराम मेघवाल, जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन श्री धर्मेंद्र राठौड़,केश कला बोर्ड अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत, पचपदरा विधायक श्री मदन प्रजापत, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल मौजूद रहे।इस अवसर पर गेदर ने कहा कि शिल्प एवं माटी कला दस्तकार जातियों के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। हमें पूर्ण जिम्मेदारी व सतर्कता से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री जी की भावना के अनुरूप शिल्प एवं माटी कला संस्कृति को संरक्षित व प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कला व कलाकारों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

माटी कला बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया स्वागत
इससे पूर्व गेदर के माटी कला बोर्ड कार्यालय पहुंचने पर चंपालाल कुमावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मनोज पारीक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष शर्मा ,प्रशासनिक अधिकारी, फूलचंद जाट व अन्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण स्वागत किया ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के मुख्यालय प्रभारी ललित तुनवाल, दुलाराम सहारण,अध्यक्ष, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र आर्य ,छोटूराम बड़ीवाल, प्रदेशअध्यक्ष ,ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लास फेडरेशन, अमरजीत सिंह मस्ताना ,पूर्व अध्यक्ष दी बार एसोसिएशन, जयपुर जुगलकिशोर सेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री करनपुर, श्याम वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्रीकरनपुर, सुरेंद्र लांबा कैलाश कुमावत,प्रधान,पंचायत समिति, सांगानेर,सुनील सियाग ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, साहिल गेदर छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय,सूरतगढ़ केसराराम टाक,सरपंच, महावीर मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि राजेश बोरावड, पंचायत समिति सदस्य बालेसर, व्याख्याता राजाराम मंगलाव गुरदीप नोखवाल, गौरीशंकर कुमावत, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत महासभा,राजस्थान, कालूराम लिंबा,निदेशक,सेवा संस्थान ,राजस्थान समाजसेवी जगदीश बिश्नोई,एडवोकेट इंद्राराम प्रजापत सहित विशिष्ट जनों ने गेदर का पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर अभिनंदन किया ।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का जताया आभार, डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
इससे पूर्व आज गेदर ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर जाकर उनसे भेंट की। राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड की जिम्मेदारी प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत डूंगरराम गेदर ने महात्मा ज्योतिबा फुले संविधान संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मृति स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण कर महापुरुषों को याद किया। पदभार ग्रहण के अवसर पर राजस्थान प्रदेश से पधारे सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, पार्टी से जुड़े हुए युवा कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों का गेदर ने आभार जताया।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर समाजसेवी दुर्गसिंह चौहान, प्रवीणा जगदीश मेघवाल जिलाअध्यक्ष महिला कांग्रेस,हनुमानगढ़, डॉ. गौरीशंकर निमिवाल, उद्योगपति सीएम कुमावत रूपसिंह कुमावत,एडवोकेट इंद्राराम प्रजापत,शेरगढ़, मुकेश प्रजापति,पूर्व सचिव विधि विभाग पीसीसी, चतुर्भुज कुमावत,मनोनीत पार्षद डॉ.ललित जालवाल, कांग्रेस नेत्री रामदेवी बावरी,अनूपगढ़, राजेश चौधरी, सीकर रामकुमार जांदू डॉ. सुरेंद्र पाल स्वामी,व्याख्याता सत्यपाल चौहान सूरतगढ़, ओमप्रकाश कुमावत बिचून व्यवसायी रामदयाल कुमावत , विनोद प्रजापति, सुनीता निमिवाल,शुभम् राजोरिया, पंकज सिंगोदिया, संदीप सैनी ,राहुल सैनी,सागर निमिवाल,अजय मारवाल सीकर,मुकेश कुमार जालुड़,गणपत कुमावत,कुलदीप कुमावत,कंगना, पीयूष सहित सैकड़ों वरिष्ठ जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल ही जारी हुई गेदर को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना
गौरतलब है कि फरवरी माह में श्री गेदर को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था।लेकिन राज्य सरकार ने कल एक अधिसूचना जारी कर गेदर को उपाध्यक्ष की जगह बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया। जिसके बाद आज गेदर ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया