
कुऐं में मिट्टी धंसने से दबे 2 लोगों की मौत, करीब 10 घंटे चले बाद निकाला बाहर

हनुमानगढ़ (कुलदीप शर्मा )। जिले की ग्राम पंचायत रामगढ़ के चक-16 डीपीएन में एक खेत में ट्यूबवैल के कुएं में काम करने उतरे दो व्यक्ति कुआं धंसने से फंस गए थे। शुक्रवार शाम घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। बाद में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीनों से कुएं के बराबर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया जो अल सुबह तीन बजकर 30 मिनट तक चला। सारी रात चले निरंतर रेस्क्यू ऑपरेशन में कुएं में धंसे दोनो जनों को निकालने के बाद गोगामेड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनो मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार निवासी रामगढ़ व छोटूराम निवासी सरदारगढिया के रूप में हुआ। गोगामेड़ी पुलिस फिलहाल दोनो के शवों के पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई में लगी हुई थी।