
















सूरतगढ़। शहर के प्रमुख कारोबारी राजा मोहम्मद के पुत्र और वली मोहम्मद के भतीजे डॉ अनीस राजा के विवाह का लग्न समारोह बीती रात धूमधाम से सम्पन्न हुआ। महाराजा मैरिज पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और विधायक रफीक खान, पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक सहित राजनीति से जुड़े कई बड़े चेहरों ने लग्न समारोह में शिरकत की। इस दौरान वैभव गहलोत से शिल्प एंव माटी कला बोर्ड अध्यक्ष डूंगरराम गेदर, पूर्व विधायक गंगाजल मील, नपा चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा, संगठन महामंत्री धर्मदास सिंधी सहित कई लोगों ने मुलाक़ात की। कार्यक्रम में वैभव गहलोत ने एसपी आनंद शर्मा व अन्य नेताओं के साथ डिनर पर चर्चा करते दिखे। वैभव गहलोत ने परिवार को बधाई और शुभकामनायें दी।
कारोबारी राजा मोहम्मद के पुत्र और वली मोहम्मद के भतीजे डॉ अनीस राजा के लग्न कार्यक्रम में शहर की व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा और समाजसेवा से जुड़ी तमाम हस्तीयों के अलावा पत्रकार व मीडिया जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।