महफिल में इस ख्याल से फिर आ गया हूं मैं
शायद मुझे निकाल कर पछता रहे हैं आप ।।
सूरतगढ़ । समाचारों की दुनिया में खासकर जब बात सूरतगढ़ के लोकल समाचारों की हो हमेशा से ही एक निष्पक्ष और बेबाक मीडिया प्लेटफार्म की आवश्यकता रही है। सत्ता के खौफ से भयाक्रांत होकर या फ़िर चापलूसी में डूबकर की जा रही पत्रकारिता के बीच एक ऐसे मीडिया प्लेटफार्म की आवश्यकता थी जोकि बेबाक हो और बगैर किसी दवाब या खौफ के समाचारों को आप तक पहुंचा सके। इसीलिए हमने खबर पॉलिटिक्स के नाम से वेब पोर्टल लांच किया । ये हमारी धारदार और बेबाक रिपोर्टिंग का नतीजा था कि इस पोर्टल ने शहर के राजनीतिक, बौद्धिक और जागरूक पाठक वर्ग में बहुत जल्दी अपनी पहचान बनाई। हमने खबर पॉलिटिक्स पोर्टल पर सत्ता से लोहा लेते हुए समाचारों का प्रकाशन किया। जिसके चलते निःसन्देह आप सब सुधि पाठकों ने इस पोर्टल को बेहद प्यार दिया।
इसी का नतीजा था कि खबर पॉलिटिक्स पर ज्यों ही कोई पोस्ट पब्लिश होती थी तो एकाएक ही पोर्टल पर ट्रैफिक बूम होने लगता था। खबर पोस्ट होते ही पोर्टल पर ट्रैफिक का बूम इस बात की तस्दीक करता है कि पाठकों को इस पोर्टल पर खबरों के पोस्ट होने का इंतजार रहता था। इस पोर्टल पर हमने सदैव भ्रष्टाचार और राजनीति से जुड़ी खबरों को प्रमुखता दी। लेकिन पिछले कुछ समय से तकनीकी दिक्कतों के साथ ही कुछ अन्य कारणों से खबर पॉलिटिक्स पोर्टल पर समाचारों का प्रकाशन नहीं हो पाया। लेकिन अब एक बार फिर हम खबरों की दुनिया में तहलका मचाने के लिए आपके बीच उपस्थित हैं। एक बार फिर नए फ्लेवर और पुराने तेवर के साथ खबर पॉलिटिक्स पोर्टल आपके मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से आपको शहर के साथ-साथ आसपास के इलाके की सूचनाओं ओर खबरों से अपडेट रखेगा। खबरों के पीछे की पॉलिटिक्स को एक्सपोज़ करना और भ्रष्टाचार पर वार के मकसद के साथ खबरों के माध्यम से सजग समाज की स्थापना ही हमारा एकमात्र ध्येय हैं। हम एक बार फिर हाज़िर है पत्रकारिता से समाज मे बदलाव की मुहिम के साथ। हालांकि ये एक मुश्किल काम है लेकिन सुधि पाठक और शहर का बौद्धिक वर्ग हमारा साथ देगा तो निश्चिय ही हम एक बार फिर खबरों की दुनिया के सरताज होंगे। आपके सहयोग की आशा के साथ…..
– राजेन्द्र पटावरी
Related