तीन मेघावी छात्राओं को मिली एक वर्ष तक बीएसएनएल की फ्री वाई-फाई सुविधा

सूरतगढ़। शहर के शिवबाड़ी क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर-4 में शनिवार क़ो ‘विद्या मित्रम योजना’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बीएसएनएल द्वारा प्रायोजित ‘विद्या मित्रम योजना’ के अंतर्गत भामाशाह व समाजसेवी लड्डू मुद्गल के सहयोग से स्कूल की 3 मेघावी छात्राओं को निशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। योजना के तहत स्कूल की ज्योति, किरण और पीहू को चुना गया। कार्यक्रम में उपस्थित बीएसएनएल के ज़ीएम लालचंद सहारण के अनुसार इन छात्राओं को योजना के तहत एक वर्ष तक बीएसएनएल की फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में समाजसेवी लड्डू मुद्गल ने तीनो छात्राओं को फ्री वाई-फाई सुविधा की पुनर्भरण राशि का चेक अधिकारियों को सोपा। इस अवसर पर मुद्गल ने स्कूल में बच्चों के लिए 100 मेज व 100 स्टूल देने की घोषणा की।
एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों व विद्यालय परिवार ने समाजसेवी मुद्गल का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। संस्था की ओर से मुद्गल का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएमसी और एसएमसी सदस्यों और विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष आर्य ने समाज सेवी मुद्गल की घोषणा के लिए आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय की और से सभी उपस्थित अतिथियों क़ो प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया। स्कूल की सीमा बवेजा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में मंच संचालन मोहन शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में बीएसएनएल के एजीएम रविंद्र कुमार, श्रीगंगानगर एसडीओ मनीष कुमार, जेटीओ पुनीत कुमार अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में श्रीमती सीमा बवेजा,बाबूलाल, श्रीमती अनुसूईया, विशाल डोडा,श्रीमती पूनम, श्रीमती सुनीता, श्रीमती रीता चाहर, श्रीमती प्रकाशी, श्रीमती सरबजीत कौर, राजेश कुमार,प्रेमचंद जोशी, सुनील कुमार, कालूराम सहित स्कूल स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
