पाछां जातां सांवरा, म्हारो जी दुख पावै रे….

Dharam

श्री श्याम फाग महोत्सव के समापन पर श्याम प्रेमी हुए भावविभोर 

सूरतगढ़। श्री श्याम सखा व महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित 21 दिवसीय श्री श्याम सतरंगी फाग महोत्सव का समापन अबीर-गुलाल सहित पुष्प, ईत्र की होली खेलने के साथ किया गया। लगातार 21 दिनों तक चले महोत्सव में देर रात्रि तक लुत्फ उठाने वाले श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मंडल के अध्यक्ष सोनू बवेजा परिवार की ओर से आयोजित फाग महोत्सव में गायकों ने पाछां जातां सांवरा, म्हारो जी दुख पावै रे…., मेरो श्याम काम करे यारो डंके की चोट पे…., कब आएगा मेरा सांवरिया, जाने कब आएगा मुझे अपना बनाएगा, मेरे आंसू पोछ कर मुझे गले लगाएगा…., साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…., प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी, पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी…. आदि भजन प्रस्तुत कर पूरी रात रंग जमा दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान‌ मीना बवेजा, दीपा बवेजा, सोनू-सुजाता बवेजा, लक्ष्य, तनिश आदि ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए श्री श्याम बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्ज्वलित कर महाआरती व स्तूति के साथ किया। मंडल के पुजारी पं. पवन कुमार ओझा व श्री श्याम बाबा मंदिर के पुजारी पं. देवीलाल शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। श्री गणेश व हनुमानजी की वंदना के बाद केंद्रीय विद्यालय के संगीत अध्यापक सनवर अली, सानू सिंगर, दीपक जनवेजा, वैष्णवी जनवेजा, दीपिका मुंजाल, राजपाल स्वामी, दिनेश सागर, हर्ष कुमार, पायल सेठिया, करण सोनी, मनीषा स्वामी आदि गायकों ने श्री श्याम अखाड़े में भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सुबह 5 बजे तक श्रद्धालुओं को बांधे रखा। समापन अवसर पर सभी सहयोगियों को मंडल की तरफ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, ललित सिडाना, दर्शन चुघ, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान, नगर अध्यक्ष गौरव बलाना, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा व काजल छाबड़ा, जिला लोकपाल अनिल धानुका, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, डॉ. विशाल छाबड़ा, जसराज गुम्बर, श्री चिंतपूर्णी महाकाली दुर्गा मंदिर समिति के प्रधान मनोहर लाल कवातड़ा, अशोक मखीजा, भूषण भटेजा, सुरेश धानुका, महेंद्र धानुका, हेमंत चांडक, खुदरा किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा, दर्शन भगत परनामी, नरेंद्र कालड़ा, श्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति के संरक्षक किशनलाल स्वामी, विविधा अध्यक्ष योगेश स्वामी विशेष रूप उपस्थित थे। इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।

श्री श्याम सखा मंडल के संरक्षक अशोक नागपाल, सत्यनारायण तावणियां, विजय मुदगल, अध्यक्ष सोनू बवेजा, सचिव अंकुर लड़ोइया, सह सचिव अजय कालड़ा, नरेश नागपाल, जॉनी नागपाल, प्रवक्ता राजेश चराया ने बवेजा परिवार को श्री श्याम नाम का दुपट्टा पहना व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष सोनू बवेजा व सचिव अंकुर लड़ोईया ने बताया कि इस बार 21 दिवसीय फाग महोत्सव के दौरान निकाली गई निशान यात्रा सहित विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह लगाएं श्री श्याम अखाड़ों में सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शामिल होते थे। फाग महोत्सव की ऐतिहासिक सफलता के लिए श्री श्याम बाबा का आभार जताने के लिए 22 मार्च को दो बसों से श्रद्धालु श्री खाटूधाम जाएंगे। वहां 23 मार्च को रिंगस से निशान यात्रा निकाल कर धन्यवाद पत्रिका बाबा के दरबार में अर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.