






सूरतगढ़ । श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति की और से होली के उपलक्ष में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया । नेशनल हाईवे स्थित बर्फानी भवन में आयोजित स्नेह मिलन में सभी सेवादारों ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर भगवान भोलेनाथ का स्मरण किया । समिति अध्यक्ष उदयराम बनिया ने सभी सेवादारों के गुलाल लगाकर उनका कार्यक्रम में स्वागत किया । कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ के भजनों पर सभी सेवादार झूम उठे और एक दूसरे पर रंग गुलाल बरसाया और होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर समिति के उदाराम बनिया, पवन तावनिया, सुरेंद्र चुग, ओम सोनी, सुशील मोट, लालचंद गैदर, रामकुमार ओझैया, सुमित शेखावत, विजय सिंधी, राजेंद्र उपाध्याय, एडवोकेट हृदय भूषण गोयल, विजय तिवारी, बलराम, दिलीप शर्मा, सुनील बाबल, एडवोकेट अमित मोदी, बाबूलाल जांगिड़, अमित सिंगला, मनीष मूंदड़ा, दीपू वर्मा, भवानी स्वामी, गौरव, विक्रम सैनी, विनोद ओझाईया, पूनम सोलंकी और सोनू बिश्नोई उपस्थित थे ।