स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में एडीएम नें किया झंडारोहण, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

EVENTS

सूरतगढ़। क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एंव धूमधाम से मनाया गया। शहर के नए बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में एडीएम कन्हैयालाल सोनगरा नें झंडारोहण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डूंगरराम गेदर, नगरपालिका चेयरमैन मास्टर ओम प्रकाश कालवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया, भाजपा नेता संदीप कासनिया, तहसीलदार हाबुलाल मीणा,डीएसपी प्रतीक मील, सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार, ईओ पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर एडीएम नें पुलिस परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों के सैंकड़ो बालक बालिकाओं द्वारा बेंड की धुन पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया । इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई, साथ ही साथ सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । अतिथियों की ओर से प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। 

समारोह के दौरान पीटी करते सरकारी स्कूलों के बच्चे
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

समारोह के दौरान एडीएम सोनगरा ने कहा कि हर व्यक्ति के लिए देश प्रथम होना चाहिए और उसमें देश प्रेम की भावना होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण सरंक्षण व नशे से दूर रहने की अपील की। समारोह के दौरान उपखंड के आलाधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग ओर आमजन मौजूद रहें।

मुख्य समारोह में दिखी अव्यवस्थाएं

प्रशासन की ओर से आयोजित मुख्य समारोह में पिछले वर्ष की इस इस बार भी अव्यवस्थाओं का आलम रहा। कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था का हाल यह था कि प्रेस के लोगों को भी कवरेज के दौरान बैठने का स्थान नहीं मिला। जिसके चलते अनेक सीनियर पत्रकार झंडारोहण की फोटो खींचकर ही घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.