













सूरतगढ़। स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा के बलिदान दिवस पर रविवार क़ो शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में छाबड़ा के अनुयायी राजकीय चिकित्सालय स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी। शहीद गुरुशरण छाबड़ा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जनवेजा, डॉक्टर टी एल अरोड़ा, बलराम वर्मा आदि ने छाबड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व विधायक के बलिदान को याद किया। इस मौके पर उपस्थित नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर छाबड़ा को श्रदांजलि अर्पित की और गुरु शरण छाबड़ा अमर रहे के जयकारे लगाए।
श्रदांजलि देने वालों मे शहीद गुरुशरण छाबड़ा समिति सूरतगढ़ के उपाध्यक्ष रमेश आसवानी, सचिव रेवंतराम सोनगरा, ओम प्रकाश सोनगरा, महावीर भोजक, अशोक माखीजा, अमित मोदी, राजेंद्र तनेजा, रमेश चंद्र माथुर, बाबू सिंह खींची, एडवोकेट पी सी चुघ व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।