
सांवलसर में राजपूत विकास मंच की बैठक, भूंगरा गैस कांड मृतकों को दी श्रद्धांजलि

सूरतगढ़। राजपूत समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से गठित राजपूत विकास मंच की बैठक रविवार को सांवलसर में हुई । बैठक में सभी सदस्यों ने शेरगढ़ तहसील के भूंगरा गांव में गैस कांड में मृत दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। सभी सदस्यों ने मृतकों के परिवारों को सहयोग राशि भेजने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही बैठक में संस्था सदस्य सूरजभान सिंह ठुकराना ने उपस्थित सदस्यों को समाज के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की बात कही। इसके साथ ही बैठक में समाज के 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करने पर भी सहमति बनी। संस्था की आगामी बैठक 29 जनवरी 2023 को गांव ठैठार में होगी। आज की बैठक में समाज से जुड़े 148 व्यक्ति शामिल हुए।
संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन, संवांई सिंह राठौड़ बनाये गये अध्यक्ष
सांवलसर में हुई इस बैठक में संस्था की कार्यकारिणी का भी सर्व सहमति से गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में सवाई सिंह राठौड़ (कानोर) को अध्यक्ष, बाबू सिंह (रतासर) उपाध्यक्ष, भरत सिंह राठौड़ (बन्नासर) को सचिव, बजरंग सिंह राठौड़ (चाडसर) को कोषाध्यक्ष, फतेह सिंह राठौड़ (फरीदसर), राजेंद्र सिंह राठौड़ (ठुकराना), सुरेंद्र सिंह राठौड़ (सूरतगढ़), पैप सिंह राठौड़ (मोकलसर), मनोहर सिंह राठौड़ (ठुकराना) को सरंक्षक मनोनीत किया गया।