मेगा ट्रैड फेयर बना मनोरंजन और खरीददारी का केंद्र,लोग परिवार सहित पहुंच उठा रहे आनंद

EVENTS

सूरतगढ़। शहर में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर मेला इन दिनों मनोरंजन और शॉपिंग का केंद्र बना हुआ है। बीकानेर रोड पर एलआईसी कार्यालय के पास नगरपालिका ग्राउंड में यह मेला लगा हुआ है। मेले में शहर और आसपास के लोग परिवार सहित बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। हर वर्ष लगने वाले इस मेले का मुख्य आकर्षण मेले का इंडिया गेट डिज़ाइन वाला प्रवेश द्वार है, जो रात की रोशनी में हो हूबहू इंडिया गेट का एहसास कराता है। इसके अलावा मेले में 50 से भी अधिक विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाई गई है।

इन स्टॉल में सहारनपुर का फर्नीचर,जयपुरी जूती, गर्म कपड़ों और रेडीमेड वस्त्रों, क्रोकरी,अचार, खिलोनो, स्टेशनरी सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने शामिल है। इसके अलावा मेले में फास्ट फूड और खाने पीने से संबंधित और भी कई स्टॉल लगाई गई है। इनमें मुंबई की प्रसिद्ध भेलपुरी, जयपुर के चना जोर गरम और सहारनपुर के मशहूर पान की स्टाल भी खास आकर्षण का केंद्र है।

मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए करीब एक दर्ज़न अलग-अलग तरह के झूले लगाए गए हैं। इनमें ब्रेक डांस, मिक्की माउस, टॉय ट्रैन, एयरोप्लेन, बोट आदि शामिल है। बच्चे ही नहीं बड़े भी इन झूलों का आनंद उठा रहे है।

मेले में लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.