













सूरतगढ़ 03 नवम्बर (अशोक वर्मा)। कुम्हार समाज समिति द्वारा रविवार क़ो ‘ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डूंगरराम गेदर, विशिष्ट अतिथि श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया ने की।
भोजेवाला रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने श्रीयादे माता, शिरोमणि गरवाजी महाराज, श्रीदक्ष प्रजापति महाराज और देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष पुप्ष अर्पित करके किया। उसके बाद समिति सदस्यों ने सभी अतिथियों को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डूंगर राम गेदर ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की समाज को सामाजिक रीती रिवाजो,धार्मिक अंध विश्वास पर फिजूल खर्ची पर रोक लगाकर अपने बच्चों की शिक्षा पर पैसा खर्च करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को नशा से दूर रहने की हिदायत भी दी।
विशिष्ट अतिथि श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने कहा कि शिक्षा से हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं तथा नई ऊँचाईयों को छू सकते हैं।
समाज की 150 से अधिक प्रतिभाओं व भामाशाहों क़ो किया सम्मानित

समारोह में शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और युवक-युवतियों को सम्मान-प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में छात्रावास निर्माण में सहयोग करने वाले समाज के भामाशाह अमरूराम टाक,सुरजा राम टाक ,श्रीमती शांति देवी जलंधरा,ऋषिराज टाक,श्रीमती लाडो देवी सोखल, हंसराज ढूढ़ाडा,ओम प्रकाश आईतान को भामाशाह सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया गया।
तहसील अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों, आगंतुकों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
समारोह में ये भी रहे मौजूद

समारोह में कुम्हार समाज जिलाध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा, शिक्षा विभाग से सहायक निदेशक अमरजीत लहर, एडीईओ वेद जलंधरा, सीआई इन्द्र मारवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुड़िया, पंचायत समिति डायरेक्टर विक्रम टाक, मनीराम कारगवाल, पंचायत समिति डायरेक्टर सुनीता सोखल, भाजपा नेता सुभाष प्रजापत, वीरेंद्र छापोला, जगदीश किरोड़ीवाल, गंगा सिंह डाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर,अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ जिलों के तहसील अध्यक्ष के अलावा काफी संख्या में समाज बंधू शामिल हुए।
इसके साथ ही सरपंच सरजीत टाक,सरपंच केसरा राम टाक,भजन लाल जलंधरा, राम कुमार कारगवाल, बृजमोहन प्रजापत, हजारी लाल प्रजापत ,पूर्व सरपंच संतोष जालप, सुरेन्द्र कुमार घोड़ेला, पूर्व पार्षद श्रीमती सरला मलेठिया, भामाशाह राजेन्द्र माहर, धर्मपाल भोभरिया, राजेन्द्र जालप, ओम प्रकाश गेदर, पूनम प्रजापत सहित सैंकड़ों की संख्या में कुम्हार समाज की महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन पोखर राम सिंगाठिया,राम कुमार टाक, गुरदीप नोखवाल, बुधराम जालप ने किया।