












सूरतगढ़ 02 नवम्बर (अशोक)। कुम्हार समाज समिति द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कल रविवार क़ो आयोजित किया जाएगा । समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता अशोक कुमार बागोरिया के अनुसार समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं अति विशिष्ट अतिथि सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर व श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक होंगे। समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया करेंगे।
इसके अलावा आरएएस राम कुमार टाक, आरएएस रवि नंदीवाल , जिलाध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलराम वर्मा ,शिक्षा विभाग से सहायक निदेशक अमरजीत लहर, सीआई इन्द्र मारवाल , तहसीलदार हरीश टाक, जनमण्डल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलत राम पेन्सिया ,राजस्थान हाई कोर्ट अधिवक्ता सुरेन्द्र लाम्बा, पंचायत समिति डायरेक्टर विक्रम टाक, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुश्री हिना प्रजापत, शिक्षाविद्व आरके वर्मा, पंचायत समिति डायरेक्टर सुनीता सोखल,भाजपा नेता सुभाष प्रजापत सहित प्रमुख व्यक्ति समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र कुमार प्रजापत के अनुसार समारोह में सत्र 2023 -24 में कक्षा 10,12, स्नातक व स्नातकोत्तर, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित , खेलकूद, स्काउट गाईड में राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरष्कार से सम्मानित, एनसीसी में सी सर्टिफिकेट, राज्य, नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद या कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।