हर्ष स्कूल में ‘मॉमी एंड मी’ कार्यक्रम की धूम, बच्चों के साथ पेरेंट्स ने भी दिखाई प्रतिभा

EVENTS
बच्चों के साथ अपनी प्रतिभा दिखाते पेरेंट्स
2.बच्चों के साथ अपनी प्रतिभा दिखाते पेरेंट्स

सूरतगढ़। हर्ष स्कूल में शुक्रवार क़ो “मॉमी एंड मी” नामक एक अनुठे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में माताओं और बच्चों ने एक साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन जगदीश मेघवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि बजाज और श्रीमती डॉक्टर स्वाति सारस्वत थीं। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व प्रारम्भ में हर्ष ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के चेयरमैन अनिल धानुका ने मुख्य अतिथि नगरपालिका के नवनियुक्त चेयरमैन जगदीश मेघवाल का साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इसके बाद कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें स्कूल के छात्रों और उनकी माताओं ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में “कुकिंग विदाउट फायर” और “वन मिनट एक्ट ऑन स्टेज” प्रमुख रहीं। कुकिंग प्रतियोगिता में माताओं ने बिना आग के स्वादिष्ट पकवान तैयार कर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। वहीं, स्टेज एक्ट में माताओं और बच्चों ने डांस, सिंगिंग और रोल प्ले जैसे प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता में श्रीमती प्रिया बंसल, श्रीमती ममता सरावगी, श्रीमती पिंकी अग्रवाल, अली कादरी खान, शुभम और दीपक ने निर्णायक भूमिका निभाई और विजेताओं की घोषणा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघवाल ने अपने संबोधन में बच्चों और माताओं को उनकी प्रतिभा को निखारने और उसे खुले मंच पर प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमति शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर्ष स्कूल द्वारा इसी प्रकार की गतिविधियों से बच्चों और अभिभावकों के रिश्ते को सुदृढ़ और सृजनात्मक बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमति शर्मा ने हर्ष स्कूल सूरतगढ़ के समस्त स्टाफ, अभिभावकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर स्कूल चेयरमैन श्रीमान अनिल धानुका जी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागी माताओं और बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक हर्ष बंसल जी ने कहा कि “मॉमी एंड मी” का आयोजन हर्ष स्कूल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो माताओं और बच्चों के बीच के रिश्ते को मजबूत करने और उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन अध्यापिका स्नेह लता की देखरेख में विद्यालय की छात्राओं रूजूल , मानसी, ऐंजल, गीतांजलि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.