
सूरतगढ़। हर्ष कान्वेंट स्कूल में शनिवार को बच्चों द्वारा विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन व जिला लोकपाल अनिल धानुका थे। विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर बच्चों नें भव्य व कार्यशील मॉडल का प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया। जिन्हे देखकर सभी विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों नें बच्चों की मेहनत की सराहना कर हौंसला अफजाई की। प्रदर्शनी को देखने आए सभी अभिभावकों ने स्कूल के इस अनूठे प्रयास की भरपूर प्रशंसा की व बच्चों की मेहनत को देखकर प्रसन्नचित नजर आए ।
विज्ञान व कला संबंधी कई मॉडल का किया गया प्रदर्शन



इस विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में स्कूल के चार सदनों के बच्चों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में ड्रिप इरिगेशन, वाटर फिल्टर प्लांट ,रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम,रूम हिटर, वर्किंग ऑफ़ लंग्स ,किडनी फंक्शन, गोल्डन टेंपल , राम मंदिर,जलियांवाला बाग, टेरेस फार्मिंग, गिर नेशनल पार्क ज्योमैट्रिकल पार्क ,इसरो चंद्रयान-3, रॉकेट लांचर , सोलर सिस्टम, विंडमिल,भाखड़ा बांध,मिनी डीजे सिस्टम, डांसिंग डॉल साथ ही अंग्रेजी भाषा व गणित के फार्मूले संबंधित अनेकों मॉडल बच्चों नें बनाकर प्रदर्शित किये।
प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार : हर्ष बंसल


स्कूल प्रबंधक हर्ष बंसल सर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की कार्यशैली में निपुणता आती है एवं वर्तमान शिक्षा शैली के लिए अति आवश्यक है। बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक संकुचित रखने से उनका सर्वांगीण विकास संभव नहीं होता ।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
स्कूल प्रधानाध्यापिका सुमति शर्मा ने विजेता हाउस व सर्वश्रेष्ठ मॉडल को इनाम देकर सम्मानित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल प्रदान किए गए। इस प्रदर्शनी में स्कूल के समस्त स्टाफ के भरपूर योगदान के लिए उनका दिल से आभार व्यक्त किया ।