











सूरतगढ़ (18 अगस्त 2024)। ऑपरेशन ग्रीन मिशन टीम ने कोलकाता में दरिंदगी का शिकार हुई महिला रेजिडेंट चिकित्सक मोमिता देबनाथ की आत्मा की शांति के लिए पौधरोपण किया। रविवार को राजकीय चिकित्सालय में टीम के सदस्यों ने संयोजक डॉ. भारत भूषण जांगिड़ के नेतृत्व में पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में डा. हनुमान प्रसाद, विकास मदान, नवदीप वर्मा, बृज मोहन, दिनेश कुमार, आकाश, प्रदीप, पवन दावत, पूनमचंद, सुखविंद्र ग्रेवाल, नीरज, विमला पांडे, श्याम, राधे इत्यादि लोगों ने श्रमदान किया ।
डा.भूषण जांगिड़ ने बताया कि पूरे देश में पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक की हत्या, सामूहिक बलात्कार एवं अस्पताल में भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की घटना लेकर आक्रोश है। इस मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में ऑपरेशन ग्रीन मिशन की टीम द्वारा महिला चिकित्सक की आत्मा की शांति के लिए पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चिकित्सकों ने घटना के विरोध में आज काली पट्टी बांधकर मरीजों का उपचार किया ।
ग्रीन मिशन की टीम का 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा
ऑपरेशन ग्रीन की टीम ने राजकीय चिकित्सालय में पौधारोपण के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। डॉ भारत भूषण जांगिड़ के मुताबिक भविष्य में इन पौधों की देखभाल का कार्य जारी रहेगा ।