जनता की आवाज बनकर उभरा है सीमान्त रक्षक : विधायक गेदर

सूरतगढ़। दैनिक सीमान्त रक्षक का 10वां स्थापना दिवस पर अग्रसेन भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने दैनिक सीमान्त रक्षक परिवार के पूर्वजों, तथागत बुद्ध व बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माल्र्यापण व बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान सम्पादक बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के दौरान ढ़ोल-नगाड़ों व फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बेाधित करते हुए डीआईजी मुद्रांक डॉ. अवि गर्ग ने कहा कि दैनिक सीमान्त रक्षक विपरीत परिस्थितियों को सहने वाले प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो संघर्ष कर रहा है। दैनिक सीमान्त रक्षक का संघर्ष अपने आप में एक मिशाल और एक प्रेरणा है। समाचार पत्र लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी होते है और निश्चित तौर पर दैनिक सीमान्त रक्षक लोकतंत्र की मजबूती को और मजबूत करने में अहम कड़ी साबित होगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अखबार लोकतंत्र का वह सुनहरा अध्याय है जिसके बिना हम एक स्वच्छ, स्वतंत्र व बेहतर लोकतंत्र की कल्पना ही नहीं कर सकते। दैनिक सीमान्त रक्षक ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल को आमजन को समर्पित करते हुए मजबूती से जनता की आवाज को बुलंद किया है। निश्चित तौर पर दैनिक सीमान्त रक्षक आगे बढ़ेगा और लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें फक्र है हम सभी दैनिक सीमान्त रक्षक का हिस्सा है और मिलकर आमजन के हितों और आम जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए काम करते रहेंगे। दैनिक सीमान्त रक्षक ने हमेशा शासन और सत्ता को उनके कार्य के प्रति सजग करते हुए आम जन की बात को आगे बढ़ाने का काम किया है। दैनिक सीमान्त रक्षक हमेशा आगे बढ़ता रहे और जनता की आवाज बुलंद करता रहे।
विधायक डूंगरराम गेदर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो। बाबासाहेब की इसी विचारधारा को चरितार्थ करते हुए दैनिक सीमान्त रक्षक ने दबे-कुचले पीडि़त वर्ग की आवाज को न्याय दिलाने का काम किया है। निश्चित तौर पर दैनिक सीमान्त रक्षक आम जन की आवाज को उठाकर शासन और सत्ता को जनता के काम करने के लिए सजग करता रहेगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया ने कहा कि दैनिक सीमान्त रक्षक समाचार पत्र ने सर्वहारा वर्ग की आवाज को बुलंद किया। क्षेत्र में दैनिक सीमान्त रक्षक ने समाजकण्टकों के खिलाफ आम जन को जागरूक करते हुए क्रांति का संचार किया है। दैनिक सीमान्त रक्षक की लेखनी में वह पैनी धार है जो लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दैनिक सीमान्त रक्षक ने आमजन की ताकत को बढ़ाया है और आमजन में यह विश्वास दिलाया है कि उसका काम अगर शासन और सत्ता अटकायेंगे तो दैनिक सीमान्त रक्षक मजबूती से उसके साथ खड़ा होगा। दैनिक सीमान्त रक्षक ने पत्रकारिता के सिद्धांतों को एक नया आयाम दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युवा नेता गगन वडिंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा राजनीतिक करियर व दैनिक सीमान्त रक्षक की शुरूआत आज से 10 वर्ष पूर्व एक साथ हुई और हम दोनों ने बहुत से उतार व चढ़ाव देखे। दैनिक सीमान्त रक्षक पूरे क्षेत्र के अंदर आमजन की आवाज बनकर उभरा है और हमेशा यूं ही आगे बढ़ता रहे।
श्रीगंगानगर जिले के लोकपाल व हर्ष ग्रूप के निदेशक अनिल धानुका ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दैनिक सीमान्त रक्षक ने आमजन को लोकतंत्र की मजबूती से परिचित करवाते हुए आमजन को अपने हकों और अधिकारों के लिए संघर्ष करने का पाठ पढ़ाया और पत्रकारिता को मजबूत किया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश बिश्रोई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक करियर को शुरू कर यहां तक पहुंचाने में दैनिक सीमान्त रक्षक का बहुत बड़ा योगदान है। ऐटा-सिंगरासर माईनर आंदोलन ने मुझे जो पहचान दी उसका श्रेय दैनिक सीमान्त रक्षक को जाता है। जनता के लिए किये गये संघर्ष में दैनिक सीमान्त रक्षक हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहा और शासन व सत्ता को चेताने का काम किया।
युवा नेता विनोद चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दैनिक अखबार का संचालन अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है और यह इससे भी बड़ी बात हो जाती है कि कलम को बिकने नहीं देना। प्रधान सम्पादक बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप ने जिस प्रकार पत्रकारिता की साख को बनाये रखा यह अपने आप में एक मिशाल है।
दैनिक सीमांत रक्षक के प्रधान सम्पादक बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप ने कहा कि दैनिक सीमांत रक्षक के 10 वर्ष के सफर के दौरान जितनी विपत्तियां आईं हम उतना ही मजबूत हुए और कड़ी मेहनत व लगन से काम करते रहे। उन्होंने कहा कि दैनिक सीमांत रक्षक आमजन के लिए संघर्ष कर आमजन की आवाज को मजबूत करने का काम कर रहा है। प्रधान संपादक बौद्धाचार्य सत्यपाल धम्मदीप ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम को पूर्व अधिशाषी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़, किसान नेता व वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कल्याणा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय सोनी, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित सिड़ाना, एक्सईएन थर्मल आर.बी. वर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, डॉ. हरीमोहन सारस्वत, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, इंजी. अशोक आसेरी सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में विधायक डूंगरराम गेदर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह मान, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, समाजसेवी वली मोहम्मद, का. श्योपत मेघवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव गगन विडिंग, नगरपालिका सूरतगढ़ के पूर्व अध्यक्ष परसराम भाटिया, भाजपा नेता राकेश बिश्रोई, नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, जिला लोकपाल अनिल धानुका, डीआईजी मुद्रांक डॉ. अवि गर्ग, दि स्टेट ट्रेडिंग कॉपोर्रेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक अशोक आसेरी, एक्सईएन आर.बी. वर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय सोनी, युवा नेता विनोद चौधरी, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ललित सिड़ाना मौजूद रहे।
इन सबके साथ ही चौधरी लक्ष्मणराम लूणा, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष देवीलाल बालाण, राजपाल चीनिया, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर मेघवाल, जितेंद्र काण्डा, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, अमरजीत सोलंकी, पार्षद लखविंद्र बुट्टर, सुरेंद्र टाक, दलीप घोड़ेला, पूर्व अधिशाषी अधिकारी पृथ्वीराज जाखड़, पूर्व अधिशाषी अधिकारी लालचंद सांखला, सूरतगढ़ पीजी कॉलेज के निदेशक प्रवीण अरोड़ा, ब्लॉसम एकेडमी के निदेशक अनिल चुघ, सुचित कोठारी, चंदूराम लूणा, इंटक के मुकेश यादव, धर्मदस सिंधी, महाराजा अग्रसेन कॉलेज के निदेशक गुलशन धानुका, विपुल गुप्ता, पार्षद मदन ओझा, विमल राजपूत, कृष्ण छीम्पा, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गेदर, कांग्रेस जिला महामंत्री जेपी गिला, पवन गेदर, ललित शर्मा, रामचंद्र खोरवाल, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष सिंकदर खान, इंजी. वारिश मेघवाल, डीएवी स्कूल के निदेशक अरूण जैन व नितिन भाटिया, हकदार के सम्पादक अशोक प्रेमी, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष बलीराम मेघवाल, पालाराम इंदलिया, दैनिक सीमान्त रक्षक के अनूपगढ़ जिला प्रभारी रमेश मेघवाल व संजीव सतराणा, मुंशीराम मेहरड़ा, दैनिक सीमान्त रक्षक श्रीकरणपुर ब्यूरो चीफ रघु शर्मा, संगरिया ब्यूरो चीफ हाकम छीम्पा, हरीमोहन सारस्वत, कॉटन सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवल भोजक, राजेंद्र उपाध्याय, मांगीलाल शर्मा, गोविंद भार्गव, राजेंद्र पटावरी, आनंद बागोतिया, अमित पारीक, मनोज स्वामी, शिवा शर्मा, ब्रह्मकाश शर्मा, लक्ष्मण राजपूत, सुभाष राजपूत, बलवंत खत्ती, नितेश शर्मा, देवाशीष शर्मा, सन्नी शर्मा, आशुतोष शर्मा, मनीष खोरवाल, प्रशांत मेहरा, पवन मेहरा, कुलदीप टाक, मालाराम सांसी, एनएसयूआई तहसील अध्यक्ष अक्षर नायक, साहिल गेदर, मनीष गेदर, राजाराम मण्डाड, बलराज भाटिया, भाजपा नेता विनोद गोदारा, मनीष निम्मीवाल, प्रेम मेहरड़ा, रामगोपाल, सुखाराम कड़ेला, ताराचंद छिम्पा, श्योपत भोभरिया, अंग्रेज सिंह ढि़ल्लो, महावीर तिवाड़ी, कृष्ण मेहरड़ा, जगदीश मेहरड़ा, तारांचद मेहरड़ा, श्योकरण बरोड़, रिछपाल बरोड़, वेद पूनिया, जोगेंद्र सिंह, भागी भाट, सहदेव जोशी, जितेद्र खालिया, प्रधानाचार्य झम्मनलाल शर्मा, एवरग्रीन डिफेंस एकेडमी निदेशक गुरप्रेम सिंह मान, लेखराज बारूपाल, रतन पारीक, सदीक खान, पिताम्बर दत्त शर्मा, हनुमंत ओझा, उमेश भोजक, श्रवण लाल बैरवा, बनवारीलाल घोयल, मदन मेहरड़ा, एडवोकेट मुकेश भादू, बनवारीलाल, ईश्वरलाल सूडिया, मुस्तफा कुरैशी, रवि सोलंकी, सुरजीत सिंह, सोहनलाल इंदलिया, नदीम खान, पूर्णराम परिहार, एडवोकेट राजेश बेनीवाल, हेमंत चांडक, सुभाष सोढ़ा, नरेंद्र कालड़ा, राजपाल चीनिया, कमलेश मीणा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए।