घग्घर बहाव क्षेत्र में विवादित कॉलोनी के उद्घाटन की तैयारी : गायक कंवर ग्रेवाल देंगे प्रस्तुति

जंगल में मंगल जैसे जुमलों के साथ बालाजी सिटी जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर कर हाइप क्रिएट करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके लिए पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल की नाइट के बहाने कॉलोनी में मजमा लगाया जा रहा है ताकि आने वाली भीड़ को बालाजी सिटी का सुनहरा मुखौटा दिखाया जा सके। ये और बात है कि इस मुखौटे के पीछे का मंजर बेहद खौफनाक भी हो सकता है।

Continue Reading

पार्षद रोहताश भी घिरे विवादों में, फर्जी दस्तावेजों से चुनाव लड़ने का आरोप

कमलेश मीणा नामक व्यक्ति ने पार्षद रोहिताश पर फर्जी दस्तावेजों से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। परिवादी कमलेश मीणा के परिवाद पर न्यायालय ने 16 अक्टूबर को सिटी थाना को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिस पर सिटी पुलिस ने बुधवार को पार्षद रोहिताश के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

अतिक्रमणों पर सख्त मील पर क्या आशीष सोनी के नुकसान की होगी भरपाई ?

शहर में अवैध अतिक्रमनों से हो रहे राजनीतिक नुकसान का अंदाजा अब मील परिवार को हो चुका है। इसी का नतीजा है गत दिनों वार्ड नंबर -2 और 45 में चर्चित अतिक्रमनों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई।

Continue Reading

चेयरमैन कालवा का ड्रीम प्रोजेक्ट और भ्रष्टाचार के जोंम्बी

रेलवे स्टेशन के बाहर सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लंबे समय के बाद जब पिछले दिनों सड़क का निर्माण शुरू हुआ तब चेयरमैन ओम कालवा ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था । सड़क निर्माण के अगले दिन चेयरमैन कालवा ने सुबह सवेरे इस सड़क के इंस्पेक्शन की नौटंकी भी की थी।

Continue Reading

50 साल बाद खातेदारी बहाल ,दहशत में 2 दर्जन परिवार, मिल रही धमकियां

शहर में पिछले कुछ दिनों से वार्ड नंबर-3 में खाली पड़ी बेशकीमती सरकारी भूमि के अचानक खातेदार पैदा होने से वहां रह रहे लोगों के सामने संकट पैदा हो गया है। सनसिटी रिसोर्ट के पीछे हुंडई कार शो रूम के सामने स्थित भूमि जो कल तक नगरपालिका की थी और जिस पर पालिका ने कुछ पट्टे भी जारी किये है अचानक किन्ही फलाने राम के पर बोलने लगी है।

Continue Reading