














खाजूवाला। देश के युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेने के लिए पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर के रास्ते नशे की खेप पहुंचाने का खेल जारी है। थाना की बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ और दूसरी एजेंसियों की सतर्कता के चलते दुश्मन देश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में खाजूवाला बॉर्डर पर पाक तस्करों द्वारा करोड़ों रुपए की हेरोइन गिराने का मामला फिर सामने आया है।
बॉर्डर क्षेत्र में 38 केवाईडी गांव के एक किसान के खेत में तस्करों द्वारा ड्रोन से गिराए गए इस पैकेट में करीब ढाई किलो अफीम बरामद हुई है। किसान की सूचना पर बीएसएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और पैकेट को अपने कब्जे में लिया। पैकेट में 2.53 किलो हेरोइन बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड रुपए है। उधर हेरोइन मिलने के बाद BSF कार्यवाहक कमांडेंट रेशपाल सिंह, DYSP अमरजीत चावला के नेतृत्व में बीएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर तस्करों की तलाश शुरू की। खाजूवाला पुलिस ने फिलहाल अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। गौरतलब है कि खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र में 28 दिनों में दूसरी बार हेरोइन के पैकेट बरामद हुए है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासी और प्रदेशवासियों को 🙏🙏🙏