सूरतगढ़। स्थानीय सकल जैन समाज की एक बैठक रविवार क़ो संजय बैद के दिशा निर्देशन में चोपड़ा धर्मशाला मे रखी गई। बैठक में भारतीय जैन संघठना (BJS) की गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी जाकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी की सहमति से सूरतगढ़ मे भी BJS इकाई के गठन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मती से अध्यक्ष पद हेतु भरत ऋषि रांका का नाम पर सहमति जताई और उन्हें आगामी कार्यकारिणी हेतु भरत ऋषि रांका को अधिकृत किया। संस्था में जैन समाज के प्रत्येक घर से कम से कम एक-एक सदस्य बनाने का निर्णय भी लिया गया।
गौरतलब है कि भारतीय जैन संगठना 40 वर्षों से पूरे भारत में 445 शाखाओं के माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। जिनमें आपदा प्रबंधन, जल संवर्धन, पाठ्यक्रम, मूल्यवर्धन आदि से जुड़े कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए BJS द्वारा स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम के अंतर्गत 12 लाख से अधिक बालिकाओं को 3 दिन की आवासीय वर्कशॉप से संस्कारवान व सेल्फ डिफेन्स की निःशुल्क ट्रेनिंग 4 हजार से अधिक प्रशिक्षकों द्वारा दी जाती है। वहीं व्यापार संवर्धन के लिए बड़े पैमाने पर आयोजनो व वर्कशॉप में युवा इंटरप्रेनर को ट्रेनिंग, वित्तीय सहायता, मार्केट स्किल्स में सहयोग किया जा रहा है।
इस मीटिंग मे चंद्रेश गोलछा, धनराज नवलखा, सुरेंद्र चोपड़ा, सुशील सेठिया, संजय बैद, अरुण जैन, नितिन सेठीया, पारस गोलछा, मनन डागा, ओकेश दुगड़, मोहित दुगड़, आनंद डागा, दीपक बोथरा, निखिल बैद, निखिल चोपड़ा, मनीष पटवारी आदि उपस्थित रहे।