डेह /नागौर (पवन पहाड़िया)। पैसा होना बड़ी बात नहीं है ,बड़ी बात है दिल का होना । यह कहावत चरितार्थ कर दिखाई डेह तहसील जिला नागौर के बुरड़ी गाँव के सेवा निवृत अध्यापक रामनारायण झाड़वाल ने। अपने दोहिते की शादी में झाड़वाल परिवार करीब 2 करोड़ का भात भरकर चर्चा में है। झाड़वाल बुरड़ी गांव में रहते है इनका बड़ा लड़का अशोक झाड़वाल नागौर के सुप्रशिद्ध चिकित्सकों में एक है। इनसे छोटा लड़का विदेश में इटली रहता है। इनकी बेटी नागौर के पास ही मालगांव मनीराम ढाका के ब्याही हुई है। शनिवार क़ो उनके दोहिते शादी थी जिसमे झाड़वाल परिवार रिश्तेदारों के साथ मायरा की रश्म अदा करने पहुंचे और दिल खोलकर भात भरा। झाड़वाल अपने रिश्तेदारों,दोस्तों,डॉक्टरों के साथ करीब 250 कारों के काफिला के साथ मालीगांव पहुंचे।
झाड़वाल परिवार ने मायरा में एक करोड़ एक लाख नगद , पच्चीस तोला स्वर्ण आभूषण , चांदी पॉच किलो , नागौर में आवासीय एक प्लॉट जिनकी कीमत पन्दरह लाख, एक नया ट्रेक्टर उसके पीछे ट्रॉली व ट्रॉली पूरी धान से भरी हुई , हजारों के लगभग बेस तथा गांव की सम्पूर्ण बहन बेटियों को बेस सहित घरेलू सामान दिया।
डॉक्टर अशोक झाड़वाल के व्यवहार के चलते नागौर के सभी चिकित्सक इस मायरे के साक्षी बने । हजारों की संख्या में आये मायरदारों की खातिरदारी की ढाका परिवार की तरफ से माकूल व्यवस्था भी की गई थी ।
